देश - विदेश
ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर क्या बोले पाकिस्तान के पीएम?

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. 42 साल के सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. इसके साथ ही ऋषि सुनक हिन्दू भी हैं.इस ख़बर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट करके सुनक को बधाई दी है.
उन्होंने लिखा है, “ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता चुने जाने पर बधाई. मैं उनके साथ मिलकर साझा हितों और पाकिस्तान – ब्रिटेन रिश्तों को मज़बूती देने की दिशा में काम करना चाहूंगा.”