रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण अगले 4 से 5 दिन तक तेज हवा, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार शाम को रायगढ़, बस्तर और अंबिकापुर में तेज बारिश हुई, और अंबिकापुर में ओले भी गिरे। हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे कई इलाकों में बिजली के खंभे गिरने और पेड़ टूटने जैसी घटनाएं भी हुईं। बालोद जिले के तरौद गांव में एक पेड़ बिजली की तारों पर गिर गया, जिससे दो खंभे टूट गए।
मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता ने बताया कि अभी कई जिलों में गर्मी से राहत है। मंगलवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा, जहां पारा 39.4 डिग्री पहुंचा। वहीं रायपुर में दिन का तापमान 38.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम था। रात में ठंडी हवा चलती रही। बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जगदलपुर और अंबिकापुर जैसे क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया है।