दुर्ग

Durg: युवती की जान बचाने वाले पुलिस आरक्षक को एसएसपी ने किया सम्मनित,प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के शिवनाथ नदी में आत्महत्या करने के उद्देश्य से अज्ञात युवती ने डूबने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर तैनात डायल 112 के जवान ने लोगो की मदद से उसकी जान बचा ली है। युवती की जान बचाने वाले जवान को दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा द्वार आज प्रशस्ति पत्र देकर उसका सम्मान किया है।

युवती की जान बचाने वाले पुलिस आरक्षक नासिर बक्ख का सम्मान दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने इस विषय में कहना है, की डायल 112 के आरक्षक नासिर बक्ख एवं चालक पंकज कुमार निर्मलकर इवेंट नम्बर 36 से वापस अपने प्वाइंट पर जा रहे थे , कि तभी शिवनाथ नदी महमरा घाट पर एक अज्ञात लड़की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष नदी में डूब रही थी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकालकर अपने 112 में डालकर उसे उचित ईलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया । तब तक युवती बेहोशी की हालत में थी ।

सिटी एएसपी ने यह भी बताया कि पूर्व ने भी दुर्ग जिले के कुछ जवानों ने लोगो की जान माल की सुरक्षा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्हें भी आने वाले समय मे पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button