Chhattisgarh: धरसा विकास योजना के लिए समिति का गठन, 9 अक्टूबर को पहली बैठक, पढ़िए

रायपुर। (Chhattisgarh) धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग विभाग के योजना का अभिसरण करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन विभाग के सचिव की समिति गठित की है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद की जयंती पर प्रदेश में धरसा विकास योजना के शुरू करने की घोषणा की है।
(Chhattisgarh) पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव, लोक निर्माण, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव इस समिति के सदस्य बनाए गये हैं। धरसा विकास योजना के तहत गांव में खेत खलिहान तक पहुंचने के लिए धरसा के कच्चे रास्ते को पक्का बनाया जाएगा।
(Chhattisgarh) विभागीय सचिव के तीन सदस्य की समिति में धरसा विकास योजना के क्रियान्वय के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अलग-अलग योजना, मनरेगा, लोक निर्माण विभाग योजना के अभिसरण के संबंध में एक सप्ताह के भीतर शासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इस समिति की बैठक 9 अक्टूबर को होगी।
Corona: 2 डॉक्टर संक्रमित, स्टाफ की कमी, मगर नहीं मानी हार, अब कोरोना योद्धाओं की लीडर बनी ये डॉक्टर