देश - विदेश

West Bengal Election 2021: राज्य की नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, शरणार्थी परिवारों को 10 हजार रुपए सलाना, बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा

कोलकाता। (West Bengal Election 2021) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज बंगाल चुनाव  (Wengal Election) के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. टीएमसी पहले ही अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर चुकी है. बीजेपी का कहना है कि वह सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. महिलाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार किया गया है. (West Bengal Election 2021) बीजेपी की सरकार बनने पर राज्य की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा मेनिफेस्टों में किया. (West Bengal Election 2021) साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे.

शरणार्थी परिवार को DBT से जोड़कर 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष

हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा. मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे. मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा. हमने तय किया है कि पहले ही कैबिनेट के अंदर बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंच पाए. हमने तय किया है कि व्यक्ति क्या, परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था हम करेंगे.

Related Articles

Back to top button