देश - विदेश
West Bengal: कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने DGP और ADG बदले, साथ ही सभी एसपी को हिंसा रोकने का आदेश

कोलकाता। (West Bengal) पश्चिम बंगाल की कमान तीसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने DGP और ADG को बदल दिया है
चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल के डीजीपी बनाए गए नीरज नयन पांडेय को दमकल विभाग भेज दिया गया है, जबकि एडीजी जगमोहन को सिविल डिफेंस.
(West Bengal) उनकी जगह पर विरेंद्र को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है, जबकि जावेद शमीम को प्रदेश का नया एडीजी बनाया गया है. और सभी एसपी को हिंसा रोकने का आदेश दिया गया