देश - विदेश

Weird Case: मां की डॉक्टर पर दिव्यांग लड़की ने किया केस, कहा- ‘मुझे क्यों पैदा किया ‘, हर्जाने में जीती करोड़ो रुपए

नई दिल्ली। (Weird Case) 20 साल की दिव्यांग लड़की ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसी लापरवाही की वजह से वह दिव्यांग पैदा हुई. यह मामला ब्रिटेन का है. युवती ने डॉक्टर पर हर्जाना लगाकर करोड़ों रुपए जीता है.

दरअसल, एवी टूम्ब्स नामक लड़की ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी एक लापरवाही के कारण वह दिव्यांग पैदा हुई है.

(Weird Case) अब ये मामला सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा था कि लोग लड़की से पूछने लगे कि आखिर वह ऐसा क्यों चाहती थी. इसका जवाब देते हुए एवी टूम्ब्स ने बताया कि उसका का जन्म साल 2001 में लिपोमाइलोमेनिंगोसेले के साथ हुआ. (Weird Case) यह एक तरह की विकलांगता है जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में स्पाइना बिफिडा  के नाम से भी जाना जाता है. इसी बीमारी की वजह से एवी ने डॉक्टर पर मुकदमा करके हर्जाना मांगा था.

डॉक्टर ने उसके जन्म के पहले सहीं दवा की नहीं दी सलाह

एवी ने कहा कि डॉक्टर फिलिप मिशेल ने उसके जन्म से पहले उसकी मां को सही दवा की सलाह नहीं दी जिस वजह से वह दिव्यांग पैदा हुई. अगर डॉक्टर मिशेल ने उसकी मां को गर्भावस्था के दौरान सही दवा सलाह दी होती तो वह भी आज सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जी रही होती.

डॉक्टर को पैदा होने से रोक देना चाहिए था

उसने ये भी कहा कि डॉक्टर को पता था कि वह दिव्यांग पैदा होगी. अगर वह चाहते तो उसे पैदा होने से रोक सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें उसे पैदा होने से रोक देना चाहिए था.

हर्जाने के तौर पर करोड़ों रुपये मांगे

एवी ने इसी के चलते डॉक्टर मिशेल से हर्जाने के तौर पर करोड़ों रुपये मांगे. एवी ने आगे बताया कि डिलीवरी के वक्त उसकी मां 30 साल की थीं. उस समय डॉक्टर ने उन्हें पहले तो फोलिक एसिड लेने की सलाह दी. लेकिन बाद में ये कहते हुए दवा लेने से मना कर दिया कि वह अगर अच्छी डाइट ले रही हैं तो उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

जस्टिस रोजालिंड कोए क्यूसी ने मामले की सुनवाई

लंदन हाईकोर्ट में जस्टिस रोजालिंड कोए क्यूसी ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान एवी का समर्थन किया और डॉक्टर को करोड़ों का हर्जाना भरने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर एवी की मां को सही सलाह देते तो वह आज दिव्यांग पैदा नहीं होती.

Related Articles

Back to top button