देश - विदेश

Delhi में वीकेंड पर कर्फ्यू, शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार 5 बजे तक रहेगा लागू, ओमिक्रॉन और कोरोना के बीच सख्त पाबंदियों का ऐलान

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. 7 महीने के बाद दिल्ली में सबसे अधिक केस मिले हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच डीडीएम ने मंगलवार को आपात बैठक बुलाई. आपात बैठक में राजधानी दिल्ली में वींकेड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है, राजधानी में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीकेंड कर्फ्यू के फैसले के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कदम भी उठाए हैं.

Raipur: ये लापरवाही कही पड़ न जाए भारी ! राजधानी में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा फाइन, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सरकारी दफ्तरों में ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम वर्क

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा. लोग बाहर न निकले. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.  सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम कराया जाएगा. प्राइवेट ऑफिस 50% वर्क फ्रॉम होम रहेगा.  बस स्टैंड पर भीड़ हो रही है. मेट्रो पर लंबी लाइने लग रही हैं. ऐसे में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. लेकिन मास्क के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है. यह दिल्ली सरकार द्वारा आज सुबह कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक के बाद आया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Corona का डबल अटैक, अब ये बीजेपी सांसद हुए संक्रमित, मुख्यमंत्री की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4099 नए केस

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मामले मिले हैं. राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान 1509 मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में 4099 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 18 मई को कोविड के 4482 केस सामने आए थे.

Related Articles

Back to top button