होली के दिन तीन परिवारों में पसरा मातम, सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर

सक्ती। एक तरफ होली तो दूसरी तरफ तीन परिवार में मातम पसर गया। होली खेलने निकले तीन लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।  दुर्घटना के बाद 112 की मदद से ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। दोनों घायलों को रायगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक  दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। 

मृत व्यक्तियो की पहचान रामकुमार केंवट उम्र 32 वर्ष,उजितराम बरेठ उम्र 30 एवं दुर्गेश साहू उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दूर जाकर खेत में लगे कटीली झाड़ियों में फेंका गया।  सक्ती जिला के मालखरौदा थाना अन्तर्गत सकर्रा आमनदुला मुख्य मार्ग का ये पूरी घटना है। 

Exit mobile version