छत्तीसगढ़दुर्ग

यादगार शादी: वर वधू ने जमीन से 80 फ़ीट ऊपर एयर बैलून में सवार होकर पहनाया वरमाला

अनिल गुप्ता@दुर्ग। नवंबर महीने में शुभ लगन का सिलसिला शुरू हो चुका है और विवाह की रस्मो को अंदाज में रचाने के लिए भी तरह – तरह के इंतजाम होने लगे हैं। ऐसे ही एक अलग विवाह का आयोजन कल रात भिलाई में आयोजित किया गया। जिसमे घराती और बराती सहित मित्रगण भी शामिल हुये। लेकिन वर वधू ने जमीन से 80 फ़ीट ऊपर एयर बैलून में सवार होकर वरमाला पहनाया। और शादी के इस पल को बेहद खास बनाया।

बड़ी ही अनोखे अंदाज में जयमाला

भिलाई के सेक्टर 7 दशहरा मैदान में शादी में जयमाला की रस्म बड़ी ही अनोखे अंदाज में हुई।यहां दूल्हा दुल्हन ने एयर बलून पर सवार होकर करीब 80 फीट की ऊंचाई पर एक दूसरे को वरमाला डाली।जिसे लोग देखते ही रह गए। इतना ही नहीं मंडप को शुरुआती रस्म के बाद दूल्हा दुल्हन उसी तरह बलून पर ही सवार होकर स्टेज तक पहुंचे। इस एयर बलून को खासतौर पर बीकानेर राजस्थान से मंगाया गया।जिसके साथ 6 लोगों की टीम भी भिलाई पहुचीं थीं। आयोजक अवधेश पांडेय ने अपनी बेटी प्रीति के विवाह को यादगार बनाने यह पहल की है। उसका विवाह दुर्ग के गया नगर निवासी रवि तिवारी के साथ हुआ। एयर बलून के शादियों में इस तरह से इवेंट का चलन बढ़ा हैं,भिलाई में एयर बलून की पायलटिंग दूसरी बार हुआ है।

बलून को पहले गर्म हवा से उठाया

बलून को पहले गर्म हवा से उठाया जाता है।फिर उसे उड़ाने तीन सिलेंडर रसोई गैस का इस्तेमाल किया जाता है।आयोजक अवधेश पांडेय का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि शादी विवाह में जाते हैं दूल्हा दुल्हन को देखते हैं लेकिन कुछ हटके करने के लिए एयर बलून मैं वरमाला कराया जाए।बेटी को परी मानते हैं इसीलिए धरती और आसमान के बीच वरमाला कराया।

Related Articles

Back to top button