Wedding of rawat daughter: ‘लेंबर्गिनी चलाई जाने हो’ गाने पर जब सुप्रिया सुले के साथ जमकर झूमे संजय राउत, वीडियो वायरल

मुंबई। (Wedding of rawat daughter) अपने तीखे बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले राउत अपनी बेटी की शादी में जमकर झूमे. शादी का वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो रविवार को हुए की राउत के बेटी के संगीत समारोह का है. इसमें खास बात यह है कि राउत के साथ एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले भी डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
(Wedding of rawat daughter) राउत और सुप्रिया सुले ‘लेंबर्गिनी चलाई जाने हो’ पर डांस कर रहे हैं. उसके कुछ देर बाद राउत की पत्नी वर्षा और सुप्रिया के पति भी उनके साथ आकर डांस करने लगते हैं. वीडियो में झूम रहे राउत के चेहरे पर बेटी में शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है.
Corona News: क्या है कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के लक्षण? साउथ अफ्रीका के डॉक्टर का खुलासा
(Wedding of rawat daughter) बता दें कि सुप्रिया सुले ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए भी पूर्वशी के शादी की शुभकामनाएं दी हैं. इसमें उन्होंने राउत के परिवार के साथ शादी समारोह की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.