StateNewsदेश - विदेश

MAUSAM: राजस्थान के 3 शहरों में माइनस में तापमान, 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी

हिमाचल में तूफान अलर्ट, बर्फबारी से 835 सड़कें बंद

दिल्ली। उत्तर भारत के हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक साफ दिखाई देने लगा है। ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है।

रविवार को राजस्थान के तीन शहरों—फतेहपुर, नागौर और माउंट आबू—में तापमान शून्य से नीचे चला गया। नागौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर और माउंट आबू में भी पारा माइनस में रहा।

मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना सहित 15 शहरों में दिनभर धूप नहीं निकली और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रही।

शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और राजगढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है, जो 29 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है।

इधर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में हालिया बर्फबारी के कारण तीन नेशनल हाईवे समेत कुल 835 सड़कें बंद हैं।

लाहौल-स्पीति के ताबो में तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में -10.2 और श्रीनगर में -1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में भी सर्दी का असर बढ़ा है। पालम में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहा। हालांकि, वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया और AQI 153 रहा। पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड जारी है और बारिश की चेतावनी दी गई है।

वहीं, दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और अगले दो-तीन दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button