Weather: हजारों क्विंटल धान पर बारिश की मार, प्रदेश में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में रात से बारिश….बढ़ेगी ठंड

रायपुर। (Weather) छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। कई इलाकों में रात से बारिश हो रही है। जिसके चलते धान खरीदी केंद्रों में खुले में पड़े हजारों क्विंटल धान भीग गया है। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी बूंदाबांदी हो रही है।

यहां सबसे बड़ी चिंता धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था की वजह से हजारों क्विंटल धान भीग गए। इसके साथ ही कई धान खरीदी केंद्रों में धान ढ़कने की ठीक से व्यवस्था नहीं है।धान उठाव नहीं होने के कारण मंडी में जगह नहीं है।

Korba: चालबाज गर्लफ्रेंड, आपसी सहमति से बनाया संबंध, फिर रेप की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपए, युवक ने हार मानकर उठाया ये कदम….पढ़िए

मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में बने सिस्टम का प्रभाव प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने 30 जनवरी तक इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान जताया है।(Weather)  बादल फटने से ठंड बढ़ने के आसार है।

Farmer Protest: कमजोर पड़े किसान संगठन, दो और संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का किया फैसला, कृषि मंत्री से मिलने के बाद ऐलान

सरगुजा के अलावा लोरमी, पेंड्रा इलाके में बारिश हो रही है। इधर राजधानी रायपुर में भी सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ।

Exit mobile version