देश - विदेश

Farmer Protest: कमजोर पड़े किसान संगठन, दो और संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का किया फैसला, कृषि मंत्री से मिलने के बाद ऐलान

नई दिल्ली। (Farmer Protest) गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से किसान संगठन कमजोर हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्टा में फूट पड़ गई है। बीते दिनों दो किसान संगठनों ने आंदोलन खत्म कर दिया था। जिसके बाद से लाखों किसान धरना खत्म कर बॉर्डर से अपने घर रवाना हो गए थे। ।

(Farmer Protest) इस हिंसा के बाद से आज दो और संगठनों ने किसान आंदोलन खत्म करने का फैसला किया है। किसान संगठन एकता और लोकशक्ति ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। (Farmer Protest) किसान संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का फैसला किया।

गौरतलब है कि इससे पहले अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि वो इस आंदोलन से खुद को अलग कर रहे हैं। वहीं भानू गुट ने भी किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है।

Related Articles

Back to top button