StateNews

देशभर में मौसम का मिजाज बदला, 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट, कई जगह लू का कहर

दिल्ली। देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। एक तरफ गर्मी लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित 20 राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना जताई गई है। गुवाहाटी (असम) में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि सिक्किम के गंगटोक में बर्फबारी दर्ज की गई है।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के अनुसार, सोमवार को उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है।
UP, MP, CG, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, झारखंड, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में गर्मी का कहर

राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गर्मी से हाल बेहाल है। दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा और पंजाब में भी तापमान 44 डिग्री तक जाने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

MP के कई जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का अलर्ट है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा, जशपुर समेत कई जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जहां बारिश हो रही है वहां छतरी साथ रखें, और जहां लू चल रही है वहां धूप से बचें।

Related Articles

Back to top button