देशभर में मौसम का कहर: 14 राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट, राजस्थान में हीटवेव, बिहार में 6 की मौत

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, झारखंड सहित 14 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि राजस्थान में हीटवेव और धूलभरी आंधी का खतरा बना हुआ है।

बिहार में रविवार को मौसम की मार से 6 लोगों की जान चली गई। इनमें 5 की मौत बिजली गिरने से और एक महिला की मौत पेड़ गिरने से हुई। 4 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, राजस्थान के झालावाड़ में बारिश के कारण मकान की छत गिरने से मां-बेटी घायल हो गईं। राजस्थान में रविवार को तेज गर्मी दर्ज की गई। जयपुर में तापमान जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर से भी अधिक रहा। अगले चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर, बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते सड़कों और घरों में पानी भर गया। यहां 110 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब समेत कई राज्यों में भी आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। यूपी के 18 जिलों में लू का, जबकि 14 में बारिश का अलर्ट है। हिमाचल और उत्तराखंड में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी और अंडमान क्षेत्र में सक्रिय हो चुका है और अगले तीन-चार दिन में इसके आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है।

Exit mobile version