StateNews

देशभर में बदला मौसम का मिजाज, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने आज 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई इलाकों में हीटवेव (लू) की चेतावनी दी गई है।

बिहार के अरवल जिले के शादीपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों – अवधेश यादव (48), पत्नी राधिका देवी (45), और बेटी रिंकू (18) की मौत हो गई। गोपालगंज के कोटवा गांव में भी एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य के 19 जिलों में आज तेज बारिश और आंधी की चेतावनी है।

राजस्थान में लू ने फिर दस्तक दी है। बाड़मेर में सोमवार को तापमान 45.4°C पहुंचा, जो देश में सबसे अधिक रहा। जैसलमेर और फलोदी में भी पारा 44 डिग्री के पार रहा। राज्य में 6 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी है और 19 अप्रैल तक राहत की उम्मीद नहीं है। मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर-चंबल संभाग में लू चलने की संभावना है। 16 से 18 अप्रैल तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के आसार हैं।

राजधानी में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की आशंका

राजधानी दिल्ली में लू का असर दिखने लगा है। अगले तीन दिनों में तापमान 42°C तक जा सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7°C अधिक था।

छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में आज बूंदाबांदी और गरज-चमक की संभावना है। 4 दिन तक मौसम अस्थिर रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर जैसे ज़िलों में आंधी-बारिश का असर रहेगा। हरियाणा के 12 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट है। पंजाब में भी तापमान 38°C तक पहुंच गया है, और बठिंडा सबसे गर्म रहा। कल से तीन दिन तक लू चल सकती है।

Related Articles

Back to top button