देश - विदेश

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में हलचल, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, सरकार ने प्रशासन को मुस्तैद रहने का दिया आदेश

मुंबई। (Weather Alert) महाराष्ट्र के मुंबई सहित अन्य तटीय इलाकों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने इस हफ्ते बंगाल की खाड़ी में हलचल की आंशका जताई है. जिसका सीधा असर बंगाल, उड़ीसा. बिहार और झारखंड पर पड़ सकता है. इधर एमपी के ऊपरी हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसका भी इफेक्ट मराठवाड़ा, तेलंगाना और तमिलनाडु में दिख सकता है.

अगले 5 दिन में मौसम बिगड़ने की चेतावनी

मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के मुताबिक, क्षेत्र में अगले 5 दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 10 जून से अधिक बारिश होने की आशंका है.

अनहोनी से निपटने राज्य प्रशान को मुस्तैद रहने का सीएम ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन को मुस्तैद रहने का आदेश दिया है. उन्होंने राज्य प्रशासन को निचले स्थानों, क्षतिग्रस्त भवनों और भूस्खलन (landslide) वाली जगहों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्देश दिया है.

मुंबई के कुछ इलाकों में हुई बारिश

मंगलवार की सुबह मुंबई के कुछ इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद कहीं-कहीं जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मुम्बई के सायन इलाके में तेज बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव हो गया. वहीं, बीती रात मुम्बई के बांद्रा स्थित बहरामबाग इलाके की एक 4 मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया.

Related Articles

Back to top button