Uncategorized

पितृ पक्ष में पाना है पितरों का आशीर्वाद…तो करें तुलसी के खास उपाय

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष या श्राद्ध का समय बहुत ही खास माना जाता है. पितृ पक्ष के दिन पितरों के नाम का श्राद्ध, पिंडदान और पूजा की जाती है. पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो चुकी है और इसका समापन 2 अक्टूबर को होगा. ज्योतिषियों की मान्यता है कि पितृ पक्ष में तुलसी से जुड़ा उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है जिससे पितर भी प्रसन्न होते हैं. तो आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में.

तुलसी के उपाय को पितृपक्ष के 15 दिनों की अवधि में कभी भी किया जा सकता है, लेकिन इस बीच ध्यान रखें कि एकादशी या रविवार न पड़ रहा हो.

शिव पुराण के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में घर का कोई भी सदस्य तुलसी का उपाय कर सकता है.

इसके लिए तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें. इसके बाद हथेली में गंगाजल लेकर 5 या 7 बार अपने पितरों के नाम का स्मरण करें. साथ ही, बाबा विश्वनाथ का नाम लेकर धीरे धीरे गंगाजल डालें.

इसके बाद हाथ जोड़कर माता तुलसी और पितरों को याद करें. उसके बाद वह गंगाजल तुलसी के पौधे में डाल दें.

तुलसी के इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा तो समाप्त होगी, साथ ही पितर भी प्रसन्न होंगे.

Related Articles

Back to top button