छत्तीसगढ़राजनीति

कानून से बाहर जाकर हमने कोई काम नहीं किया, सीएम ने संबोधित करते हुए कहा – भाजपा आरक्षण विरोधी है, किसी को आरक्षण का लाभ ना मिल पाए, ये भाजपा की मंशा

रायपुर. कांग्रेस जनाधिकार रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संबोधित करते हुए कहा कि
आज की रैली ऐतिहासिक है। भाजपा विधानसभा में सर्वसम्मति से विधेयक पारित करती है, और बाहर आरक्षण विधेयक पास नहीं करने को लेकर राज्यपाल पर दबाव डालती है। भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता के हक़ को मारना चाहती है। भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रही है क्यूंकि जनता ने भाजपा को 14 सीटों पर समेट दिया है. छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कानून से बाहर जाकर हमने कोई काम नहीं किया है, हमने किसी के साथ अन्याय नहीं किया, हमारा रास्ता न्याय और भाईचारे का है, भाजपा आरक्षण विरोधी है, किसी को आरक्षण का लाभ ना मिल पाए, ये भाजपा की मंशा है.

जन अधिकार महारैली में मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। राज्यपाल आरक्षण पर हां या न नहीं कर पा रही है। इसलिए खुद को कार्य मुक्त कर लेना चाहिए। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अगर राज्यपाल सविधान की रक्षा नहीं कर पा रही है तो अपने पद को छोड़ दे


Related Articles

Back to top button