
रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। यहीं हाल राजधानी रायपुर का भी है। यहां के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली है। सड़कों पर घुटने तक नाली का गंदा पानी भर गया है। बात करें अनुपम गार्डन, गुढ़ियारी रेलवे ओवरब्रिज जो पानी से लबालब हो गया है। जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मजबूरी में लोग गंदे पानी के बीच से गुजरने को मजबूर है। इसके अलावा राजधानी के प्रोफेसर कॉोलनी में भी जलभराव हो गया है। इधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि हर मानसून में छत्तीसगढ़ की राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। पानी सड़कों पर भर जाता है। सबसे अधिक परेशानी सड़क से गुजरने वाले दोपहिया वाहन वालों को होती है। बावजूद इसके जलभराव की समस्या से राजधानी वासियों को निजात नहीं मिल पाया है।