छत्तीसगढ़ में तेज बारिश से जलभराव, 33 जिलों में अलर्ट, दो ट्रेनें रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। रायगढ़ में गुरुवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर समेत कई मोहल्लों के घरों में पानी घुस गया है। निचले इलाकों की सड़कों पर तालाब जैसा नजारा है।
मौसम विभाग ने राज्य के 33 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB), कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं, शेष 29 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट जारी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
बारिश का असर यातायात पर भी पड़ा है। बस्तर क्षेत्र में कोरापुट-किरंदुल रेलवे लाइन पर भूस्खलन हुआ है। चट्टानें और मिट्टी ट्रैक पर गिरने से मार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य जारी है।
बलरामपुर में सेंदुर नदी पार करते समय एक कोटवार बह गया, जिसकी तलाश में पुलिस और SDRF की टीम जुटी हुई है। सरगुजा और बस्तर संभाग में नदियां उफान पर हैं। शंकरगढ़ में उफनते नाले में कोरवा जनजाति की मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक युवक की नदी में डूबने से जान चली गई। बुधवार को प्रदेशभर में औसतन 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।