पानी-पानी हुआ छत्तीसगढ़, राजनांदगांव जिला अस्पताल में भरा पानी, बेमेतरा में 16 घंटे से बारिश, गंगरेल बांध से छोड़ा गया 50 हजार क्यूसेक पानी

रायपुर. सावन की विदाई के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में बादल टूटकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने तीन राज्यों आंध्रप्रदेश, तेलगांना और छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में मंगलवार रात हुई दो घंटे की बारिश ने ही सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। झमाझम बारिश के चलते जिला अस्पताल जलमग्न हो गया। वार्ड से लेकर ओटी तक पानी में डूबा हुआ था। नीचे वार्ड में पानी भरने के कारण सभी मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया है। जिला अस्पताल के बाहर से लेकर अंदर तक घुटनों तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा था।
दुर्ग जिले में 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश
दुर्ग जिले में 15 घंटे से लगातार हो बारिश जारी है। इसके कारण पूरा शहर पानी में तर हो गया है। सड़कें तालाब बन गई हैं। मार्केट भी पानी से लबालब हैं। बारिश के कारण पारा भी 6 डिग्री लुढ़क गया है। बताया जा रहा है कि चार साल में पहली बार 9 दिन के भीतर दुर्ग-भिलाई में 251 मिमी पानी गिरा है।
बेमेतरा में 16 घंटे से लगातार हो रही बारिश
बेमेतरा में 16 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जिला तरबतर हो चुका हैं. नदी नाले उफान पर है. सकरी नदी में जल स्तर बढ़ने से ,सुरुगदाहरा ,पचभैया ,अमचो सहित कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है. नवागढ़ में भारी बारिश के चलते लोंगो के घरों में पानी घुस गया है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. नगर पंचायत नवागढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई है. साथ ही तुरंत दुरुस्त कर पानी निकासी व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए.
जिले में अब तक 845 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
धमतरी जिले में एक जून से अब तक 845.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है… भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जहां सबसे अधिक नगरी तहसील में 987.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं कुरूद तहसील में सबसे कम 640.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह धमतरी तहसील में 980.6 मिलीमीटर, कुकरेल में 967.2 मिलीमीटर, मगरलोड में 829.8 मिलीमीटर और भखारा तहसील में 670 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है…जिले में आज की औसत वर्षा 70.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है.. सबसे अधिक भखारा तहसील में 106 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई, वहीं सबसे कम कुकरेल तहसील में 46.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह धमतरी तहसील में 89.6 मिलीमीटर, कुरूद में 66 मिलीमीटर, मगरलोड में 64.4 मिलीमीटर और नगरी तहसील में आज 49.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है…
4 गेट से 50 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
गंगरेल बांध से पानी का आउट फ्लो बढ़ाया गया है.
98% जलभराव के बाद, 4 गेट से 50 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. करीब 46 हज़ार क्यूसेक पानी अब महानदी में छोड़ा जाएगा. महानदी के तटीय गाँवो में अलर्ट जारी किया गया है. बता दे कि करीब 4 हज़ार क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए मुख्य नहर में दिया जा रहा है..