शहर के 48 वार्डों में पानी सप्लाई रहेगी बाधित, टैंकर से पहुंचेगा पानी

जगदलपुर। नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में आज बुधवार शाम और गुरुवार सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शहर की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की समस्या सामने आई है, जिसकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसी कारण से दो पालियों की नियमित जल आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
नगर निगम के अनुसार, यह पाइपलाइन सर्किट हाउस रोड के पास स्थित है, जहां पिछले कुछ दिनों से पानी रिसाव की शिकायतें मिल रही थीं। इस पाइपलाइन से शहर की करीब 10 जल टंकियों को पानी सप्लाई किया जाता है, जो आगे वार्डों में पानी पहुंचाती हैं। मरम्मत कार्य के चलते इन टंकियों में पानी नहीं भर पाएगा, जिससे सप्लाई प्रभावित होगी।
जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 30 पानी टैंकरों की व्यवस्था की है। इन टैंकरों के माध्यम से जरूरतमंद वार्डों में पानी पहुंचाया जाएगा, ताकि नागरिकों को अत्यधिक परेशानी न हो। नगर निगम का कहना है कि बुधवार शाम को मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा और गुरुवार शाम से नियमित जल आपूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।