छत्तीसगढ़बेमेतरा

स्कूल में पानी का संकट, शिक्षक और बच्चे परेशान

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। स्कुल लंबे समय से पानी की समस्या से छात्र-छात्राएं और शिक्षक जूझ रहे हैं।

जी हां बता दे कि यह पूरा मामला बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बिनेका के आश्रित गांव लालपुर के शासकीय प्राथमिक स्कुल का है। जहाँ पिछले कई सालों से पीने के पानी का संकट बना हुआ है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इसकी कोई परवाह नहीं है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं। मजबूरी में बच्चों को घर जाकर खुद तो पानी पीना पड़ता ही है! और साथ ही स्कूल के शिक्षकों के लिए भी यह काफी समस्या है! कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। स्कुल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों द्वारा सुबह से स्कूल परिसर से महज 200 मीटर दूर जाकर पानी भरा जाता है और वही गांव के कई ग्रामीण भी पानी भरने जाते हैं! इससे पानी की पूर्ति स्कूल में नहीं हो पाती। मध्यान्ह भोजन बनाने और खाने के वक्त बच्चों को हो रही समस्या को देखते हुए स्कूल के प्रधान पाठक व शिक्षकों ने कई बार बोर खनन कराने की मांग सरपंच व विकासखंड शिक्षा अधिकारी से किए हैं। जिसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है!  

Related Articles

Back to top button