देश - विदेश

राजधानी पुलिस ने पंजाब में मारे छापे, 10 करोड़ की कोकीन बरामद

नई दिल्ली: राजधानी में 5 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामदगी मामले के तार पंजाब से जुड़ने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में छापे मारे। छापे में पुलिस ने 10 करोड़ कीमत की कोकीन बरामद की और एक फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया। जानकारी के मुताबिक छापे की यह कार्रवाई अमृतसर के नेपाल गांव में की गई थी। स्पेशल सेल ने अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार जितेंद्र उर्फ जस्सी निशान देही पर 10 करोड़ की कोकीन बरामद की है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पकड़े 5600 करोड़ के ड्रग्स के तार दुबई से भी जुड़े हैं। दुबई में मौजूद भारतीय नागरिक वीरेंद्र बसोया का नाम इस इंटरनेशनल सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने वीरेंद्र बसोया उसके बेटे और अन्य कुछ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। बेटे पर सिंडिकेट के लोगों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने का आरोप लगा है।

Related Articles

Back to top button