छत्तीसगढ़
घायल जवान ने इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से हुए थे घायल

रायपुर। नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिनका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है।
घटना 29 दिसंबर की है। बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरोली व कांवडगांव के बीच नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था। हिरोली कैम्प से 3 किमी की दूरी पर पगडंडी मार्ग पर जवान आईईडी की चपेट में आ गया। इस घटना में प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का का पैर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से राजधानी के निजी अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के 20 वें दिन उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद जवान जशपुर जिले के निवासी थी। डीएसपी सुदीप सरकार ने इस खबर की पुष्टि की है।