छत्तीसगढ़

Corona की स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए 15 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक

रायपुर । (Corona) राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली बैठकों में सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों को राज्य शासन द्वारा अभी तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के तरीकों पर उनके सुझाव लिए जायेंगे ।

Related Articles

Back to top button