छत्तीसगढ़

नए प्रदेश अध्यक्ष साव का रायपुर में जोशीला स्वागत : स्वागत में भीगते हुए भी उमड़े भाजपाई, 10 फीट का बुके और 251 किलो का लड्डू भेंटकर स्वागत

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष अरुण साव रायपुर पहुंचे. रायपुर आगमन पर साव का भव्य स्वागत किया गया। अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को भव्य बनाने हाथों में भाजपा का झंडा लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। सैंकडों बाइक साव के काफिले के आगे चल रही थीं। रायपुर एयरपोर्ट से साव के काफिले के निकलने के बाद जगह-जगह पर आतिशबाजी, पुष्प वर्षा, धान, फल, खुमरी, पगड़ी से अरुण साव का स्वागत किया गया। तेलीबांधा तालाब के पास रास्ते में साव को 10 फीट का बुके और 251 किलो भार का लड्डू भेंटकर स्वागत किया गया।

रायपुर एयरपोर्ट पर भी बनाया गया मंच

रायपुर एयरपोर्ट पर एक मंच भी बनाया गया था। बाहर आते ही इस मंच पर साव ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत साव की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए। नए प्रदेशअध्यक्ष के जिंदाबाद का नारा लगाकर उन्हें माला पहनाई। इसके बाद खुली गाड़ी में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद थे.

डॉ रमन सिंह एकात्म परिसर में साव से की मुलाक़ात

उधर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह एकात्म परिसर में साव से मिलने प्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं के साथ मौजूद रहे। यात्रा एकात्म परिसर से निकलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तक पहुंची। इसके बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नवीन बाजार स्थित डॉ.खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर, उसके बाद, तात्यापारा चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर व आजाद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी पहुंचे। 

Related Articles

Back to top button