
नितिन@रायगढ़। एक तरफ जहाँ शहर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। शहर के चौक-चौराहं पर चुनावी चर्चा जोरों पर हैं….
वहीं दूसरी तरफ चुनाव के बहिष्कार की बात भी सामने आ रही है. रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 9 पुरी बगीचा के निवासी पिछले 15 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.. इन्हीं वजहों से नगरीय निकाय चुनाव 2025 का सामूहिक रूप से पूर्ण बहिष्कार करने का मन बना लिया है।
वार्डवासियों की मानें तो बीते पांच सालों में यहां सडक़, नाली और सफाई का कोई भी कार्य नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां की जनता ने स्वयं अपने पैसे से सडक़ और नाली का निर्माण कराया है। निगम प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं की माँग की जाती है, तो मोहल्ले को अवैध करार दिया जाता है, जबकि निगम का सारा टैक्स पूरी जनता चुकाती आ रही है।
आरोप है कि इस वार्ड की पार्षद संजना पटेल वार्डवासियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं की है। आक्रोशित जनता ने तय कर लिया है कि न तो वे भाजपा के प्रत्याशी को वोट देंगे और ना ही कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देंगे।