इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग, भारतीय शेयर मार्केट हुआ धड़ाम
मुंबई। इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखा है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही धड़ाम हो गया. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 995.92 अंक या 1.18% की तगड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 269.80 अंक या 1.05% फिसलकर 25,527.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स मार्केट खुलने के साथ ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.
खुलते ही बिखर गया सेंसेक्स
इस सप्ताह मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक करके दोनों देशों में तनाव को जंग की आग में झोंकने का काम किया. इसके असर से कच्चे तेल के कीमतों में तेजी आई, तो ग्लोबल मार्केट टूट गए. बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी के बाद आज जब भारतीय शेयर बाजार खुला, तो यहां भी ईरान-इजराइल जंग का असर देखने को मिला. BSE Sensex अपने पिछले बंद 84,266 की तुलना में 995 अंक टूटकर 83,270 के लेवल पर ओपन हुआ, अगले ही पल 83,002 तक फिसल गया.
दूसरी ओर सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए एनएसई Nifty ने भी अपने पिछले बंद 25,796.90 की तुलना में 270 अंक गिरकर 25,527 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.