वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में आज होगा पेश, हंगामे के आसार; राजनैतिक दलों ने रणनीति की तैयार

दिल्ली। आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा। इस पर 8 घंटे की चर्चा तय की गई है, लेकिन यह समय बढ़ भी सकता है। सरकार और विपक्ष दोनों ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने का आदेश दिया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्र और विपक्ष आमने-सामने नजर आएंगे। इस बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा में 8 घंटे प्रस्तावित किए गए हैं। इस दौरान भारी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं।
राजग और विपक्ष दोनों ने ही बिल को लेकर अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है और अपने दलों के नेताओं को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने को कहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठक में इस विधेयक पर आठ घंटे की चर्चा के लिए सहमति बनी जिसे सदन की भावना के अनुरूप और बढ़ाया जा सकता है।
राजग में भाजपा के बाद चार सबसे बड़े घटकों तेदेपा, जदयू, शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है। दूसरी तरफ, विपक्षी ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन ने एकजुटता दिखाई और सदन में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा की।