मुसीबत की दीवार, किसानों की बढ़ी परेशानी, एसडीओपी ने जांच के बाद कार्यवाही की कहीं बात, जानिए क्या है पूरा मामला

बलौदाबाजार. कालो नाइजर कॉलोनी के द्वारा पक्का दीवार घेरा करने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है ..पक्का घेरा करने से खेत आने जाने में किसानों को ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही सारे मामले में ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई गई है.
बलौदाबाजार जिला के भाटापारा के समीपस्थ पेंड्री में निर्मित कालोनी ने गांव के किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है, किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेत के सामने कृष्णा सिटी कालोनी निर्मित कर उसे पक्के दीवार से घेर दिया गया है. जिसकी वजह से न ट्रैक्टर जा पा रहे है न ही कृषि यंत्र,खेत तक बीज व खाद ले जाने पैदल घुमावदार रास्ता तय करना पड़ रहा है, जो काफी परेशानियों का सबब बन चुका है.
यही हालात रहे तो ऊपजाऊ खेत को बंजर भूमि में तब्दील होने में ज्यादा वक्त नही लगेगा.
गांव के सरपंच का कहना है कि पंचायत प्रस्ताव करा कर कृष्णा कालो नाइजर के द्वारा जो नाले को प्रभावित किया गया है एवं कॉलोनी के चारो ओर जो पक्का दीवार खड़ा किया है उस पर कार्यवाही कर किसानों की समस्या हल करने एसडीएम से शिकायत की गई है।लेकिन जब किसानों को हो रही परेशानियों के विषय मे भाटापारा की तत्कालीन अधिकारी लवीना पांडेय व कलेक्टर डोेमन सिंह से जानना चाहा तो दोनों अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
हालांकि एरिगेशन विभाग के एसडीओपी ने जरूर जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उस पर कार्यवाही की बात कही है ।लेकिन बड़ा सवाल यह कि क्या शिकायत के बाद जांच उपरांत कोई कार्यवाही कर किसानों को राहत दी जाएगी या अन्य मामलों की तरह इस प्रकरण में भी जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा।