छत्तीसगढ़

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर संविदा नियुक्ति  भर्ती के लिए बुलाया गया वॉक इन इंटरव्यू

बीपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही।  जिले में राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओं में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर पद पर संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया के तहत 23 जून को अभ्यर्थियों को वॉक इन इंटरव्यू बुलाया गया था। 

अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरती जा रही है। निर्धारित समय के बाद भी रात्रि 8 बजे तक किसी भी अभ्यर्थि का इंटरव्यू नही लिया गया है अगर सिर्फ फॉर्म जमा कराना था तो फॉर्म को ऑनलाइन या पोस्ट के माध्यम से मँगा लेते। अभ्यर्थियों का आरोप है कि दावा आपत्ति के लिए भी मात्र आधे घंटे का समय दिया गया है। जबकि कई अभ्यर्थी जिले के अलावा अन्य जिले से आए हुए हैं, कई घंटे तक अभ्यर्थी रात में परेशान होने को मजबूर होते रहे, और इस तरह की व्यवस्थाओं कों लेकर भी कई सवालिया निशान खड़े किये…

Related Articles

Back to top button