छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग डबल मर्डर केस में अब भी पुलिस के हाथ खाली

दुर्ग। ज़िले के ग्राम गनियारी में हुई दादी-पोती की निर्मम हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है। मामला पूरी तरह से ब्लाइंड है। लिहाजा गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ से ही विवेचना शुरू की है। फिलहाल दुर्ग पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल 5 मार्च की रात दुर्ग ज़िले के ग्राम गनियारी में राजबती साहू (65) और उसकी पोती सविता उर्फ माया साहू (19) की अज्ञात आरोपित ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। दादी के अकेले रहने पर पोती सविता साहू वहां रात में सोने आती थीं। वहीं दुर्ग शहर एएसपी ने बताया कि डबल मर्डर केस में जांच की जा रही है,अलग-अलग टीम बनाकर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button