
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। संवेदनशील क्षेत्र आमामोरा और ओढ़ के लिए मतदान दल हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। मतदान दलों को वोटिंग से 48 घंटे पहले मतदान स्थल के लिए रवाना किया गया। बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव है। इससे पहले मतदान दलों की रवानगी शुरू हो चुकी है।
पहाड़ों पर बसे नक्सल प्रभावित आमामोरा और ओड़ के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया। इस दौरान मतदान दलों के हौसला अफजाई के लिए गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल हैलीपेड पहुंचे और मतदान दलों को गुलदस्ता देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। आमामोरा और ओड़ के लिये 6-6 सदस्यो की 2 टीम भेजी मतदान कराने के लिए भेजी गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा 76 प्रतिशत के करीब था।