बीजापुर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, मतदान के लिए लगी लंबी लाइन, लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में आज 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है। मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। लोगों में वोटिंग को लेकर एक अलग ही उत्साह है। नक्सलियों के द्वारा चुनाव बहिष्कार के बावजूद भी मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ तैयार किया गया है। जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मियों से लेकर महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 20 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं। 8 सीटें दुर्ग संभाग की हैं। कुल 20 में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, तो एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

Exit mobile version