CHUNAV: दूसरे चरण में 43 ब्लॉक में आज मतदान, करीब 87 हजार उम्मीदवार मैदान में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 ब्लॉक में मतदान हो रहा है। इस चरण में करीब 87 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 46 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान का समय सुबह 7 से 3 बजे तक रहेगा, जबकि बस्तर संभाग में मतदान सुबह 6:45 से 2 बजे तक होगा।
बालोद जिले के डौण्डीलोहारा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड नंबर 8 में 23 फरवरी को पुनः मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस वार्ड में उम्मीदवारों को गलत प्रतीक चिह्न दिए गए थे, जिससे 17 फरवरी का मतदान शून्य कर दिया गया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि मतदान के दिन ही वोटों की गिनती होगी। पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के परिणाम 19 जनवरी, 22 फरवरी और 25 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम भी इसी दिन घोषित होंगे। इस बीच कांकेर जिले में सरपंच प्रत्याशी समेत 50 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं।