
बिपत सारथी@पेंड्रा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दो नगर पालिका और एक नगर पंचायत में चुनाव हो रहा है..
नगरीय निकाय में कुल 52 मतदान केंद्र मतदान के लिए बनाया गया है। जिसमें नगर पालिका गौरेला में 21 मतदान केंद्र और नगर पालिका पेंड्रा में 16 मतदान केंद्र तथा नगर पंचायत मरवाही में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीनो नगरीय निकाय में मतदाता की कुल संख्या 35350 हैं जिसमे पुरुष मतदाता 17072 तो महिला मतदाता 18278 हैं. सभी मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी।