देश - विदेश
बाघिन रिद्दी ने किया जंगली सूअर का शिकार, रोंगटे खड़ा करने वाला पल

नई दिल्ली। रणथंभौर नेशनल पार्क में टूरिस्टों ने बाघिन को शिकार करते हुए देखा. बाघिन का नाम रिद्दी है. रिद्दी ने टूरिस्टों के सामने ही शिकार किया. उसने जंगली सूअर को एक ही झटके में अपने नुकीले दांतो और पंजों में फंसा लिया. फिर तसल्ली से उसका लुत्फ उठाया. रिद्दी को शिकार करते हुए टूरिस्टों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघिन रिद्धी जैसे ही सुअरों के झुंड को देखती है तो सर्तक हो जाती है. फिर दबे पांव झुंड के पास जाती है. इतने में जंगगी सूअर बाघिन को देख भागने लगते हैं तो रिद्धी तुरंत ही अपनी चाल तेज करती हुई एक सूर के पीछे पड़ जाती है और फिर झुंड से अलग हुए सूअर का शिकार कर लेती है. बाघिन रिद्दी को शिकार करते हुए देखकर मौके पर मौजूद टूरिस्ट रोमांचित हो गए.