StateNewsदेश - विदेश

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा: राहुल-प्रियंका सहित महागठबंधन नेता सक्रिय

पटना। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बहन प्रियंका गांधी का साथ मिला। एक दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को सुपौल से यात्रा फिर से शुरू हुई। इस दौरान प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी राहुल के साथ हैं। महागठबंधन के अन्य नेता जैसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी यात्रा में शामिल हैं।

सुपौल के ITI कॉलेज मैदान से शुरू हुई यात्रा में जनता ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगाकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं। यात्रा सुपौल से होते हुए मधुबनी पहुंचेगी और वहां लोहिया चौक पर जनसभा का आयोजन होगा। इसके अलावा सिजौलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन भी आयोजित होगा, जहां लंच ब्रेक लिया जाएगा। इसके बाद काफिला मोहन चौक होते हुए सकरी पहुंच जाएगा, जहां राहुल गांधी रात में ठहरेंगे।

यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता में यात्रा को लेकर भारी उत्साह है और महागठबंधन को मिल रहे जन समर्थन से NDA में बेचैनी है। उन्होंने कहा, “NDA का मतलब है ‘नहीं देंगे अधिकार’। ये लोग जनता के अधिकार और लोकतंत्र को खतरे में डालना चाहते हैं।”

प्रियंका गांधी 26 और 27 अगस्त को बिहार में रहेंगी। 27 अगस्त को वह सीतामढ़ी जाएंगी और जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। यात्रा के पूर्व के दिनों में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूर्णिया-अररिया क्षेत्र में बुलेट बाइक से सफर किया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक समर्थक राहुल गांधी के पास पहुंच गया और उन्हें किस कर दिया, जिसे सुरक्षा गार्ड ने रोका।

बिहार की 50 विधानसभा सीटों को कवर करने वाली यह वोटर अधिकार यात्रा महागठबंधन की सक्रियता और जनता के बीच पहुंच का प्रतीक मानी जा रही है। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता जनता को उनके अधिकार और लोकतांत्रिक मुद्दों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button