दो महीने पहले लॉन्च हुआ था Vivo Y28s 5G…अब इतना हुआ सस्ता…जाने कितना गिर गया दाम
Vivo ने इस साल जुलाई में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Y28s 5G की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन को Vivo Y28e 5G के साथ उतारा गया था। हालांकि, कंपनी ने Y28e की कीमत कम नहीं की है। वीवो का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
नई कीमत
Vivo Y28s 5G की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की कटौती कर दी है। अब यह फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत अब क्रमशः 14,999 और 16,499 रुपये हो गई है। इन्हें क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वीवो का यह सस्ता फोन विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में आता है। इसे कंपनी के आधिकारिक स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है।