Vivo ने 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में एक और लेटेस्ट एडिशन Vivo V30 Lite 5G के रूप में कर दिया है। यह Vivo V29 Lite 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है। फोन में Snapdragon 695 चिपसेट है कि जो कि इसके पहले आए मॉडल में भी देखने को मिला था। स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड डिस्प्ले है जो कि पंच होल वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने Full HD+ रिजॉल्यूशन दिया है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। यह 12GB रैम के साथ आता है। आइए जानते हैं इसका प्राइस और सभी स्पेसिफिकेशंस।
Vivo V30 Lite 5G price
Vivo V30 Lite 5G कंपनी ने मैक्सिको में लॉन्च किया है जहां पर इसकी कीमत 8,999 मैक्सिकन पैसो (लगभग 44,000 रुपये) है। फोन को Forest Black, और Rose Gold जैसे कलर्स में उतारा गया है। आने वाले दिनों में इसे एशिया के कुछ मार्केट्स में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।
Vivo V30 Lite 5G specifications
Vivo V30 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस देखें तो Vivo V30 Lite 5G 6.67 इंच के कर्व्ड AMOLED E4 डिस्प्ले के साथ आता है। सेंटर में पंचहोल कटआउट के साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। डिस्प्ले में 1150 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 394 ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। यह Snapdragon 695 चिप से लैस है। जिसके साथ में 12 GB LPDDR4x RAM और 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो यह फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 4,800mAh बैटरी मिलती है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है। Android 13 के साथ यह FunTouch OS 13 पर ऑपरेट करता है।