छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम अरुण साव अमेरिका रवाना, हाथों में पकड़े हुए दिखे रामचरितमानस, एडीबी सेमिनार में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) सेमिनार में शामिल होने के लिए अमेरीका रवाना हुए…इस दौरान वे अपने हाथों में रामचरितमानस पकड़े हुए थे…दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरीका की फ्लाइट पकड़ने से पहले डिप्टी सीएम की ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई… एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) सेमिनार का आयोजन अमेरीका में हो रहा है…इसमें सड़क तकनीक और परियोजनाओं को लेकर चर्चा भी होगी…यह उप मुख्यमंत्री साव का पहला अध्धयन दौरा है…