छत्तीसगढ़बिलासपुर

विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया, बंद को सफल बनाने के लिए एक से अधिक हिंदू संगठनों ने झोंकी पूरी ताकत

मनीष@बिलासपुर. उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर नाराजगी है। वहीं छत्तीसगढ़ में जहाँ कांग्रेस की सरकार है, छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बंद को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग ने भी इस घटना के विरोध में बंद को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बिलासपुर शहर के गोल बाजार, सदर बाजार और शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर जिला पुलिस प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। जहां बंद को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शहर के मध्य बैनर, पोस्टर, झंडे और मंच लगाकर लोगों से इस बंद को सफल बनाने का आवाहन किया, वहीं दूसरी तरफ इस बात पर भी बल दिया कि हिंदुस्तान को एक हिंदू राष्ट्र बनाना ही होगा। इस तरह की तालिबानी सोच को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उन्हें सख्त कदम उठाने पड़ेंगे, इस बीच हिंसा करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उन्हें तत्काल सजा देने की मांग की गई। सड़कों पर उतरे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने चिर परिचित अंदाज में इस बात को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही समुदाय विशेष के प्रति नाराजगी जताते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जहां इस बंद को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। वहीं दूसरी तरफ उदयपुर जहां यह जघन्य अपराध हुआ है वहां भी कांग्रेस की ही सरकार है। लिहाजा इस पूरे विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की सक्रिय भूमिका नजर आई। विरोध के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जिला पुलिस-प्रशासन की तरफ से एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया की बंद के दौरान सभी प्रमुख चौक चौराहे और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। विशेष रुप से समुदाय विशेष के बाहुल्य क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

बहरहाल छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के इस एकदिवसीय छत्तीसगढ़ बंद को सभी लोगों का पूरा-पूरा सहयोग मिला है। इस पर विश्व हिंदू परिषद के नेता ललित मखीजा ने यह स्पष्ट किया है कि जल्द ही सरकार को इस पूरे मामले को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे, और उदयपुर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हुए कई जगहों की हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए ललित मखीजा ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर भी बल दिया।

Related Articles

Back to top button