
रायपुर। निगम-मंडल में नियुक्त हुए लोगों को अपना पद छोड़ना होगा. हालांकि निगम-मंडलों के कुछ लोगों ने सत्ता बदलने के साथ ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कई निगम-मंडलों में अभी भी मनोनीत सदस्य बने हुए हैं. सरकार के इस आदेश के बाद सभी को अपना इस्तीफा देना होगा. वैसे पद जिन्हें विधि प्रक्रियाओं के बाद ही हटाया जा सकता है, वो अपने पद पर बने रहेंगे. जीएडी के अपर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने यह आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार पिछले वर्षों में जो राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं जिन्हें विधि के अधीन नहीं हटाया जा सकता है, उन्हें छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।