रायपुर। लंबे इंतजार और राजनीतिक मंथन के बाद आखिरकार विष्णुदेव साय कैबिनेट का पहला विस्तार तय हो गया है। कल 20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे राजभवन में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, शपथ लेने वाले विधायकों में दुर्ग से गजेंद्र यादव, आरंग से खुशवंत साहेब और अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल शामिल हैं। माना जा रहा है कि यही तीनों नाम अंतिम हैं, हालांकि बीजेपी की राजनीति में अंतिम समय में फैसलों के बदलने की भी संभावनाएं बनी रहती हैं।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर 2023 को विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 21 दिसंबर को 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी, जबकि एक पद खाली रखा गया। जून 2024 में बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने और इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो पद रिक्त हो गए थे। हरियाणा में 90 विधायकों पर 13 मंत्रियों की नियुक्ति के आधार पर छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्रियों की मांग उठी थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।
मंत्रिमंडल विस्तार में देरी की बड़ी वजह दावेदारों के बीच सहमति न बनना रहा। शुरू से अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, गजेंद्र यादव और संपत अग्रवाल मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। मगर अंतिम समय में खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल का नाम सामने आया। 16 अगस्त को मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात के बाद इन दोनों के नाम सार्वजनिक हुए। इन तीनों नामों पर यदि बदलावा होगा तो अमर अग्रवाल या अजय चंद्राकर में से कोई साय कैबिनेट में शामिल होगा।