छत्तीसगढ़महासमुंद

नकली नोट का जखीरा पकड़ाया, साड़ी की आड़ में छिपाकर रखे थे, एक आरोपी भी गिरफ्तार

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के सरायपाली पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नकली नोटों को साड़ी की आड़ में छिपाया गया था।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि अरुण सीदार पिता जयपाल सिदार 18 साल को एक अज्ञात ने फोन पर कहा की साड़ी के कुछ बंडल सारंगढ़ से रायपुर लेकर जाना है। पिकअप वाहन चालक ने भाड़े की लालच में अज्ञात व्यक्ति की बात मानकर ड्राइवर ने पिकअप वाहन सीजी 13 ए यू 4670 में साड़ी के भीतर रखे पांच पांच सौ के 3 करोड़ 80 लाख रुपए नकली नोट को सरायपाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सरायपाली अग्रसेन चौक के पास पकड़ कर बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button