रायपुर
Raipur: हवा भरते समय टायर में ब्लास्ट, 2 की मौत, सिलतरा के स्टील प्लांट में हादसा

रायपुर। राजधानी के सिलतरा इलाके में गुरुवार को जेसीबी का टायर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई।
दोनों कर्मचारी जेसीबी के टायर को खोल कर उसके ऊपर बैठकर हवा डाल रहे थे । एक कर्मचारी हवा भर रहा था तो दूसरा टायर के प्रेशर को देख रहा था। मगर दोनों को समझ नहीं आया कि कब प्रेशर गड़बड़ा गया और अचानक धमाके के साथ टायर फट पड़ा। इससे राजपाल और प्रांजल करीब 5 फीट ऊपर उछल गए। टायर के बीच मौजूद लोहे की रिंग दोनों के सिर पर लगी और वह नीचे गिर पड़े।
सिलतरा चौकी की पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में मारे गए दोनों कर्मचारी मध्यप्रदेश के सतना के रहने वाले हैं। अब इनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा रही है फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।