गरीब असहाय लोगों की ओर से किया जा रहा है उग्र आंदोलन.. बीजेपी के वार्ड पार्षद का भी मिला समर्थन.. पढ़िए पूरी खबर

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव. जिले के डोंगरगढ़ में गरीब असहाय बेसहारा निवासियों के द्वारा लापरवाही के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें आवास योजना,पट्टा वितरण, स्वालम्बन योजना के तहत बनी दुकानों के वितरण में लापरवाही बरतने के लिए यह आंदोलन किया गया है।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की बात सामाजिक कार्यकर्ता ने कही
सामाजिक कार्यकर्ता विद्या रामटेके ने बताया कि गरीब असहाय द्वारा कई बार पट्टा,आवास योजना तथा दुकान आबंटन लेकर अधिकारी,कलेक्टर के जनदर्शन में निवेदन कर चुके है, लेकिन आज तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। विद्या रामटेके ने कहा कि अगर 2 दिनों में प्रशासन द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा।
भाजपा वार्ड पार्षद भी कर रहे समर्थन
बता दे कि इस आंदोलन का समर्थन डोंगरगढ़ नगरपालिका परिषद के भाजपा वार्ड पार्षद भी कर रहे हैं।